रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का परिणाम आज घोषित कर दिया है. छात्र cbseresults.nic.in और cbse.nic.in वेबसाइटों पर अपने नतीजे देख सकते हैं.

इस बार भी 10वीं में दो लड़कियों ने ही बाजी मारी है, जो प्रथम स्थान पर है. जबकि तीसरे नंबर पर कुल 18 विद्यार्थियों में से 11 लड़कियां हैं. सीबीएसई बोर्ड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से 18 छात्रों का कब्जा रहा है. इनमें से सात लड़के हैं. 10वीं के 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी.

बता दें कि 2 मई को सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किया था जिसमें दो लड़कियां हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने 500 में से 499 अंक हासिल कर टॉप किया था.