नई दिल्ली। CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. पीएम मोदी की बैठक में यह फैसला लिया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि बच्चों के हित में फैसला लिया गया है. इस पर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है. कोरोना वायरस के चलते यह निर्णय लेना बिल्कुल सही है. 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद बच्चों ने खुशी जाहिर की है. इससे पहले 10वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की आज सुबह 11 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर घोषणा करने वाले थे, लेकिन उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद शाम साढ़े 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. इस बैठक में परीक्षाओं को लेकर चर्चा की गई. जिसके बाद सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया.

CBSE 12वीं में 14.5 लाख छात्र पंजीकृत

CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2021 के लिए लगभग 14.5 लाख छात्र पंजीकृत हैं. प्रधानमंत्री की कई कैबिनेट मंत्रियों के साथ सीबीएसई परीक्षा के संभावित विकल्पों पर चर्चा करने के लिए बैठक जारी हैं.

इसे भी पढ़ें- 

ऑब्जेक्टिव ऑप्शन हो सकता है विकल्प

पिछले साल की तरह यदि कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा जो बच्चे परीक्षा देना चाहते है, तो ऑब्जेक्टिव ऑप्शन के जरिए उनकी परीक्षा ली जा सकती है.

मनीष सिसोदिया ने किया स्वागत

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बच्चों के हित और स्वास्थ्य में फैसला लिया गया है. परीक्षा देने के लिए बाध्य किया जाता, तो बच्चों के जान को खतरा बना हुआ था. उन्होंने इस निर्णय का स्वागत किया है.

बैठक में प्रधानमंत्री की 5 बड़ी बातें

  • छात्रों के हित को ध्यान में रखकर ही 12वीं की परीक्षा पर फैसला लिया गया है.
  • छात्रों की सुरक्षा और सेहत हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इस पर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है.
  • परीक्षा को लेकर छात्र, पैरेंट्स और टीचर्स सभी परेशान थे. इस फिक्र को खत्म किया जाना जरूरी था.
  • ऐसे दबाव भरे माहौल में छात्रों को परीक्षा देने के लिए बाध्य किया जाना ठीक नहीं होगा.
  • परीक्षा से जुड़े सभी पक्षों को इस समय छात्रों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material