रायगढ़. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) ने 12वीं के बाद अब 10वीं बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया है. रायगढ़ स्थित ओपी जिंदल स्कूल की 10वीं की छात्रा प्रगति सत्पथी ने 500 में से 497 अंक हासिल कर देश में तीसरा और प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है.

उपेंद्र कुमार सत्पथी की बेटी प्रगति सत्पथी में संस्कृत में 100 में से 100, गणित में 100 में से 100, सामाजिक शास्त्र में 100 में से 100, अंग्रेजी में 100 में से 99 और साइंस में 100 में से 98 अंक हासिल किया है.

बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी सीबीएसई 10वीं के परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है. पहले स्थान पर दो लड़कियां हैं, वहीं तीसरे स्थान पर 18 विद्यार्थी हैं, जिनमें से प्रगति के अलावा 10 लड़कियां और शामिल हैं. सीबीएसई बोर्ड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से 18 छात्रों का कब्जा रहा है.

ओपी जिंदल स्कूल के प्राचार्य आरके त्रिवेदी ने बताया कि बच्ची शुरू से स्कूल में अध्ययनरत है. पढ़ने में काफी मेधावी रही है. प्रगति ने पांच विषयों में से तीन विषयों में सौ अंक प्राप्त किया है. वहीं अंग्रेजी में 100 में से 99 और साइंस में 100 में से 98 अंक हासिल किया है.