सत्यपाल राजपूत, रायपुर/बलौदाबाजार. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) नई दिल्ली ने आज कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया, जिसमें रायपुर के अंबुजा विद्यापीठ का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. 12वीं में प्रियांशी अग्रवाल ने 97. 6 प्रतिशत हासिल किया है. छात्र होरा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा, अगर आप अपने मन पर नियंत्रण नहीं करोगे तो कोई दूसरा नियंत्रित करेगा. उसका उदाहरण मैं स्वयं हूं. मैं स्वयं अपने आप को नियंत्रित किया, किसी और को करने नहीं दिया, नतीजा आपके सामने है.

श्याम नगर रायपुर निवासी साहेब सिंह होरा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 97. 6 प्रतिशत हासिल किया है. साहेब ने बताया, वह साइकोलॉजिस्ट बनना चाहता है. प्रतिशत जीवन में सफलता का पैमाना नहीं इसलिए असफल विद्यार्थी निराश न हों. अक्सर हम देखते हैं सुनते हैं कि घर में पालक अपने बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित रहते हैं. पढाई के लिए बार-बार कहते हैं लेकिन यहां मामला उल्टा है. यहां टॉपर साहेब सिंह के पिता सतनाम सिंह होरा, मां मनप्रीत कौर होरा ने बताया कि साहेब शाम छह बजे सोकर रात 12 बजे उठकर सुबह छह बजे तक पड़ता था. बोलना पड़ता था कि अब सो जा, थोड़ा खेल ले, बाहर टहल ले. पढ़ाई में माता-पिता को बच्चों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए.

CBSE दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में बलौदाबाजार के अंबुजा विद्यापीठ के विद्यार्थियों का भी परिणाम उत्तम रहा. संस्था के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इस क्षेत्र के साथ शाला को गौरवान्वित किया है. सत्र 2023-24 में विद्यालय के 89 विद्यार्थी कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रविष्ट हुए, जिसमें 51 विद्यार्थियों को डिस्टेंशन, 34 को प्रथम श्रेणी एवं 03 विद्यार्थियों को द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुआ. वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्रियांशी अग्रवाल 98%, द्वितीय स्थान आरोही अग्रवाल 95% तथा तृतीय स्थान पर नित्या धूत एवम तनिषा जैन को 94.8% अंक प्राप्त हुए. विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान नितिन कुर्रे 87.4 % द्वितीय स्थान करन चंदनाहू 86% तथा तृतीय स्थान प्रखर जैन को 85.8% अंक प्राप्त हुए. मानविकी (कला) संकाय में प्रथम स्थान रौनक साहू को 84.4%, द्वितीय स्थान स्नेहा केशरवानी 72.6% तथा तृतीय स्थान आशी गुप्ता 66.2% अंक प्राप्त किए.

कक्षा दसवीं 10वीं में 108 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें 82 विद्यार्थियों को डिस्टेंशन, 21 को प्रथम श्रेणी, 4 को द्वितीय श्रेणी एवं 1 को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुआ. प्रथम स्थान पर क्रमश: अक्षत जोशी को 97%, द्वितीय स्थान चार विद्यार्थियों अदिती भटटाचार्या, श्याम मल एवं अभी अग्रवाल एवम अस्मित द्विवेदी को 96.5% तथा तृतीय स्थान श्रेया अग्रवाल को 96.17% अंक प्राप्त हुआ. कक्षा दसवीं में विषयवार सर्वोच्च अंकों में अंग्रेजी में 96, हिंदी में 99, गणित में 100, विज्ञान में 99, सामाजिक विज्ञान में 98 एवं संस्कृत में 100 अंक रहा. इसी प्रकार कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक अंग्रेजी में 96, शारीरिक शिक्षा में 98 ,आईपी में 98 ,कंप्यूटर विज्ञान में 95, गणित में 95, भौतिक विज्ञान में 83, रसायन विज्ञान में 95 , जीव विज्ञान में 95, अर्थशास्त्र में 98, लेखाशास्त्र में 100 ,वाणिज्य में 100, राजनीति शास्त्र में 82 ,मनोविज्ञान में 88 अंक अर्जित किए.

विद्यालय की इस उपलब्धि पर अंबुजा सीमेंट के इकाई प्रमुख एवं अंबुजा विद्यापीठ, रवान के अध्यक्ष कौशल कुमार मिश्रा तथा संस्था के प्राचार्य संजय कुमार पांडेय, शिक्षक –शिक्षिकाएं एवं पालकों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक