शब्बीर अहमद, भोपाल। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने मध्य प्रदेश के कई शहरों में शराब उत्पादकों के दफ्तरों पर छापामार कार्रवाई की। ये छापेमार कार्रवाई भोपाल इंदौर के साथ-साथ ग्वालियर, सागर, छिंदवाड़ा, राजगढ़, मक्सी, बड़वाह और धार में स्थित डिस्टलरी के दफ्तरों पर की गई है।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई शराब कारोबार में मोनोपोली पैटर्न के कारण प्रतिस्पर्धा ना होने, सीमित ब्रांड और महंगी शराब की शिकायतों के आधार पर की गई है। टीम ने उत्पादन और तय किए जा रहे दामों को लेकर बुधवार देर शाम तक जांच पड़ताल की।
जिन डिस्टलरी के दफ्तरों पर कार्रवाई की गई है उनमें भोपाल में सोम डिस्टलरी, ग्वालियर में बापना, छिंदवाड़ा में गुलशन पोलियोलस, सागर में डीसीआर डिस्टलरी, राजगढ़ में विंध्याचल डिस्टलरी शामिल है। इन पर मनचाहे रेट पर शराब बेचने और कई बड़े ब्रांड को बाजार से गायब करने का भी आरोप है।