Andhra Pradesh Bus Accident Video: आंध्र प्रदेश के कुरनूल (Kurnool Bus Accident)जिले में भयानक एक्सीडेंट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। कुर्नूल में हुए हादसे में बस में टक्कर मारने वाले बाइक सवार का वीडियो सामने आया है। इसमें वह पेट्रोल पंप के पास दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि बाइक सवार नशे में था। केस में एक नया खुलासा हुआ है। शुक्रवार सुबह जिस बस में आग लगने से 20 यात्रियों की जलकर मौत हुई, उसमें 234 स्मार्टफोन रखे हुए थे। बता दें यह हादसा शुक्रवार तड़के बेंगलुरु-हैदराबाद हाईवे (Bengaluru-Hyderabad Highway) पर हुआ था जिसमें लगभग 20 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत (20 People Burned Alive) हो गई थी।
हादसे के वक्त बस में 40 लोग सफर कर रहे थे। हादसे के बाद कुछ लोगों ने कूदकर तो कुछ ने इमरजेंसी एग्जिट से निकलकर अपनी जान बचाई। 15 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दुख व्यक्त किया है।
फोन की बैटरी में ब्लास्ट के कारण ही आग तेजी से भड़की
रिपोर्ट के मुताबिक, फोरेंसिक टीम का कहना है कि इन फोन की बैटरी में ब्लास्ट के कारण ही आग तेजी से भड़की, जिससे यात्रियों को बचने का मौका नहीं मिला। इधर, कुर्नूल पुलिस ने हादसे के बाद भागे ड्राइवर मिरियाला लक्ष्मैया और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आग लगने के बाद जब बस रुकी, तो दोनों पैसेंजर डोर से बाहर कूद गए। उन्हें हादसे की गंभीरता का अंदाजा नहीं था।
इधर, एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वह बस से टकराने वाला बाइक सवार शिवशंकर की ही है। वह नशे में धुत था। यह CCTV फुटेज घटनास्थल के पास के पेट्रोल पंप का बताया गया है।
हादसे की भयावहता बताती 2 तस्वीरें…
46 लाख कीमत के फोन बेंगलुरु पार्सल किए गए थे
रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में जिन 234 स्मार्टफोन में ब्लास्ट से आग भड़की, उनकी कीमत करीब 46 लाख रुपए थी। इन्हें हैदराबाद के एक व्यापारी मंगनाथ, पार्सल के जरिए बेंगलुरु भेज रहे थे। यह खेप ई-कॉमर्स कंपनी को पहुंचनी थी। चश्मदीदों ने बताया कि आग लगने के साथ ही बैटरियों के फटने की आवाज भी सुनाई दी। फायर ब्रिगेड के DIG पी वेंकटरमन ने बताया कि स्मार्टफोन के अलावा बस के एयर कंडीशनिंग सिस्टम में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिक बैटरियां भी फट गईं। आग इतनी भयानक थी कि बस के फर्श पर लगी एल्युमीनियम शीटें पिघल गईं। हमने पिघली हुई चादरों से हड्डियां और राख गिरते हुए देखी।
ड्राइवर-क्लीनर बस से कूदे, आग देखकर खुद कांच भी तोड़े
कुरनूल के पुलिस अधीक्षक विक्रांत पाटिल ने बताया- जब आग लगी और बस रुकी, तो ड्राइवर-क्लीनर पैसेंजर डोर से बाहर कूद गए। उन्हें हादसे की गंभीरता का अंदाजा नहीं था। आग से बचने के बाद लक्ष्मैया ने बस के निचले हिस्से में पहियों के बीच लगेज रैक में सो रहे दूसरे ड्राइवर को जगाया।
जब उन्हें एहसास हुआ कि वे गाड़ी में नहीं घुस सकते, तो उन्होंने टायर बदलने वाली रॉड से खिड़कियों के कांच तोड़ने शुरू कर दिए, जिससे कुछ यात्री बचकर निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे डरकर दोनों मौके से भाग गए।पुलिस ने दोनों को शुक्रवार दोपहर कुर्नूल से हिरासत में लिया। उन्हें इस दुर्घटना के लिए दोषी ठहराया जा रहा है। इन पर लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
सोमवार तक पूरी होगी शवों की DNA प्रोफाइलिंग
कुर्नूल बस हादसे में जलकर मरे लोगों की पहचान के लिए DNA प्रोफाइलिंग की जा रही है। जांच अधिकारी के मुताबिक यह प्रोसेस सोमवार तक पूरी हो सकती है। DNA प्रोफाइलिंग में 48 घंटे लगेंगे। जिला कलेक्टर ए सिरी ने कहा कि 19 शवों के सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें विजयवाड़ा फोरेंसिक साइंस लैब में भेजा गया है।
16 शवों के परिजन ने DNA प्रोफाइलिंग के लिए अपने सैंपल दे दिए हैं, जबकि दो और शव आज विजयवाड़ा पहुंच रहे हैं। शव पूरी तरह से जल चुके थे। मांस पूरी तरह से जलकर काला पड़ गया है और ज्यादातर शवों में केवल धड़ ही बचा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

