रायपुर. सीडीकांड को लेकर सीबीआई और एसआईटी के बीच दो घंटे तक बैठक चली. ये बैठक सिविल लाइन थाने में हुई. गौरतलब है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद सीबीआई की टीम रायपुर पहुंच चुकी है और उसने जांच शुरु कर दी है. इस बैठक में एसआईटी ने सीबीआई को केस हैंडओवर करने के साथ केस डायरी उसके सुपुर्द कर दिया है.

सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने केस की सारी बारिकियों की जानकारी दो घंटे के दौरान सीबीआई को दे दी है.  सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में एसआईटी की जांच में शामिल कई बिंदुओं पर सीबीआई ने दूसरी जानकारियां ली. एसआईटी के जांच अधिकारियों ने सीबीआई को केस से संबंधित सबूत सौंपे हैं. इसके अलावा एसआईटी की पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं उस संबंध में भी सीबीआई को अवगत कराया गया है.

माना जा रहा है कि अब सीबीआई को केस हैंडओवर होने के बाद इसमें तेज़ी आएगी. सीबीआई अपने स्तर पर भी कई सबूतों को इकट्ठा करेगी और घटना से जुड़े लोगों से पूछताछ करेगी. चर्चा है कि इस फेक सीडी को बनाने वाले गिरोह पर सीबीआई की नज़र है. उसकी जांच में गिरोह के पूरे काले कारनामे को बेनकाब किया जाएगा. जो जानकारी अब तक आई है इसके मुताबिक ये गिरोह ऐसी अश्लील सीडीयां बनाकर राज्य के कई वीआईपी लोगों को ब्लैकमेल करके करोड़ो रुपये ऐंठ चुका है. गिरोह में कुछ राजनेता और बडे़ व्यापारी भी शामिल हैं.

माना जा रहा है कि आज की बैठक में इस पर भी एसआईटी ने काफी लीड्स सीबीआई को मुहैया करा दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही गिरोह के कुछ लोगों से पूछताछ और गिरफ्तारी हो सकती है.