रायपुर।
कथित सेक्स सीडीकांड मामले के आरोपी पत्रकार विनोद वर्मा को आज सीबीआई कोर्ट में पेश किया. सीबीआई कोर्ट में विनोद वर्मा की ये पहली पेशी थी. बीते दिनों सीबीआई जांच शुरू होने के बाद विनोद वर्मा के केस को जिला न्यायालय से सीबीआई की विशेष अदालत में स्थानांतरित कर दिया था. जिला न्यायालय परिसर में दोपहर 12.05 के मिनट में सीबीआई की टीम कोर्ट लेकर पहुँची. सीबीआई ने नेहा उसेंडी के कोर्ट में विनोद वर्मा को पेश किया . इस दौरान विनोद वर्मा के वकील फैजल रिजवी सहित अन्य सहयोगी वकील भी मौजूद थे. वहीं कोर्ट परिसर में मीडियाकर्मी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे.
सफेद बढ़े हुए बाल और ज्यादातर सफेल और हल्की काली दाढ़ी के साथ काली हाफ टी-शर्ट पहले पुलिस वैन में बेहद खामोश और शांत बैंठे ये विनोद वर्मा हैं. विनोद वर्मा पुलिस वैन में बैठे मीडियाकर्मियों की ओर देख रहे थे एकटक, लेकिन शांत रहे कुछ बोले नहीं. चेहरा पर तनाव नहीं दिख रहा था, लेकिन लग रहा था जैसे इस घटनाक्रम से अब वे बेहद परेशान हो गए हैं. पुलिस वैन से उतरे फिर चुपचाप सीबीआई टीम के साथ कोर्ट रुम की ओर बढ़ते चले. प्रिंट के पत्रकार वर्मा के एक्सप्रेस को भांपने में लगे थे जैसे उनके हाव-भाव कोई संकेत निकाले जा सके, तो न्यूज चैनल के कई कैमरामेन विनोद वर्मा अलग-अलग एंगल से कैद करते जा रहे थे. शायद खामोशी के बीच कब कोई शब्द वर्मा की जुबां से निकल पड़े. हुआ भी यही. दरअसल विनोद वर्मा को आज जज शांतुन देशलहरा के कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन उनके छुट्टी पर होने विनोद वर्मा को जज नेहा उसेंडी के कोर्ट में ले जाया. उस दौरान जज नेहा उसेंडी के यहां दूसरे मामले की सुनवाई चल रही थी. तब विनोद वर्मा कोर्ट रूम के बाहर कुछ देर इंतजार करना पड़ा. इंतजार के दौरान विनोद वर्मा शांत कोर्ट रूम के बाहर बैठे रहे. विनोद वर्मा के पास मीडियाकर्मी भी मौजूद थे. विनोद वर्मा फिर मुस्कुराए और कुछ पत्रकारों से बातचीत की. लेकिन केस के संबंध में वर्मा कुछ नहीं बोले. कुछ नए पत्रकारों से वर्मा ने नाम भी पूछे. प्रिंट के पत्रकार विनोद वर्मा केस अब तक हुई जांच के बारे उनकी राय जाना चा रहे थे. विनोद वर्मा कोर्ट रूम के अंदर हल्की मुस्कुराहट के साथ शांत रहे. आगे भी पढ़ते विनोद वर्मा से जुड़ी खबर लल्लूराम डॉट कॉम के साथ.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=q5MIB_vVSBY[/embedyt]