नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से बन रही युद्ध की स्थिति आखिरकार युद्ध तक नहीं पहुंची. भारतीय विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों के बीच तत्काल प्रभाव से सीजफायर की घोषणा की.

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलट्री ऑपरेशन ने भारतीय डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलट्री जनरल को दोपहर 3.35 बजे फोन किया. दोनों इस बात पर सहमत हुए कि दोनों देश भारतीय समयानुसार 5 बजे से गोलीबारी और जमीन, आकाश और जल पर सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. इस संबंध में दोनों तरफ निर्देश दे दिए गए हैं,. दोनों डीजीएमओ 12 मई को 12 बजे से फिर चर्चा करेंगे.

ट्रंप ने चंद मिनट पहले किया था ऐलान

विदेश सचिव द्वारा सीजफायर की घोषणा से चंद मिनट पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान किया था. ट्रंप ने कहा कि रात को अमेरिकी की मध्यस्थता में हुई लंबी वार्ता के बाद भारत और पाकिस्तान पूरी तरह से और तत्काल प्रभाव से सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं. कॉमन सेंस और महान बुद्धिमता के लिए दोनों देशों को बधाई.

पाक उप प्रधानमंत्री डार ने भी किया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट के बाद पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशहाक डार ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सीजफायर की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से सीजफायर के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान अपनी सार्वभौमिकता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बगैर हमेशा से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का पक्षधर रहा है.

देखिए वीडियो –