शब्बीर अहमद, भोपाल। अयोध्या में आज राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हो गया। इसके बाद पूरे देश भर में दीपावली जैसा माहौल दिखा। मध्य प्रदेश में सीएम आवास भी दीपों से सज गया। अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में आयोजित दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम मुख्यमंत्री मोहन यादव दीपोत्सव मनाने सीएम हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने पटाखे भी जलाए।  

राजधानी भोपाल मे आज दीपोत्सव मनाया गया। देर शाम बोट क्लब में 51 हजार दीप जलाए गए। यहां बड़ी संख्या मे दीपउत्सव मे शामिल होने लोग पहुंचे। राम भक्त ने कहा कि सालों का इंतजार आज खत्म हुआ। अब साल मे दो दीपावली मनाई जाएगी। 

श्रीराम शोभायात्रा में बड़ा हादसा: करंट से झुलसे 4 लोग, एक की मौत  

अयोध्या में 500 सालों का लंबा इंतजार खत्म

आज अयोध्या में 500 सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया. मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न की. उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

गर्भगृह में राललला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हुई. अभिजीत मुहूर्त में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा हुई. पीएम मोदी नंगे पैर धोती कुर्ता में पहुंचे. साथ ही पीएम मोदी ने उपहार में रामलला के लिए पीएम मोदी चांदी का छत्र लेकर पहुंचे हैं. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के लिए संकल्प लिया.

इस फोटोग्राफर की खींची गई तस्वीर के आधार पर हुई थी बाबरी विध्वंस केस की सुनवाई

कई बड़ी हस्तियां रही मौजूद

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनने के लिए कई महान संत, गुरु, उद्योगपति और बॉलीवुड के लोग मौजूद रहे. श्री श्री रवि शंकर, स्वामी रामभद्राचार्य, देवकीनंदन ठाकुर, स्वामी रामदेव, उद्योगपति मुकेश अंबानी, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, विकी कौशल, कैटरीना कैफ, कंगना रनौत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सिंगर सोनू निगम, अनु मलिक समेत तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रहे.]

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-