रायपुर। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के शिलान्यास के अवसर पर प्रदेश के मंदिरों में आज विशेष पूजा-अर्चना की गई. इस मौके पर सांसद सुनील सोनी ने चंदखुरी में कौशल्या माता मन्दिर का दर्शन किए. खरोरा व कनकी में आतिशबाजी किए औऱ लड्डू वितरण किए. इसके बाद सांसद सोनी रायपुर के श्रीराम मन्दिर में पूजा किए. वहीं राज्यसभा सांसद व भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने परिवार सहित टीवी पर राम जन्मभूमि शिलान्यास कार्यक्रम देखा.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तिफरा सिरगिट्टी के भगवान श्रीराम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. उन्होंने प्रदेशवासियों को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों से श्रीराम भगवान की भव्य मंदिर अयोध्या में बने ऐसी कामना हमारे पुरखे और हम सब कर रहे थे. अब वह सपना पुरा होने को है. भगवान श्रीराम हमारे आस्था के प्रतीक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरिमामय में उपस्थिति में भगवान श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि भव्य श्रीराम मंदिर की निर्माण प्रक्रिया शुरू हो गई है.

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि भगवान श्रीराम का मंदिर भव्य भारत का राष्ट्रीय निधि होगा. भगवान श्रीराम की जन्मस्थली में ऐतिहासिक मंदिर के निर्माण होने से सबके मन में उत्सव का भाव है. समूचे विश्व को जल्द ही विशाल श्रीराम मंदिर में श्रीराम भगवान के दर्शन का मंगल अवसर प्राप्त होगा.