हेमंत शर्मा, इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने का ताज लगातार आठवीं बार हासिल करने वाले इंदौर में खास जश्न मनाया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर प्रवास पर रहेंगे। जहां वे सफाई मित्रों यानी स्वच्छता नायकों के साथ बैठकर भोजन करेंगे। इसके साथ ही शहर को 50 नई इलेक्ट्रिक सिटी बस की सौगात भी देंगे।
इंदौर की इस उपलब्धि में सफाई मित्रों की मेहनत और समर्पण की अहम भूमिका रही है। इसलिए सीएम डॉ मोहन यादव ने उनके साथ जश्न साझा करने का फैसला लिया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री इंदौर में क्विक एप और 50 नई सिटी बसों की सौगात भी देंगे। इन योजनाओं का शुभारंभ कर इन्हें जनता को समर्पित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मध्यप्रदेश के वार्ड और पंचायतों का बदलेगा भूगोल! निर्वाचन आयोग तैयार कर रहा प्रस्ताव
4 सितंबर को इंदौर दौरा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन गुरुवार सुबह 11 बजे इंदौर पहुंचेंगे। इस आयोजन में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी समेत शहर के जनप्रतिनिधि और संगठन पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: पानी और वाष्पीकरण से बनेगी बिजली: न सूरज, न बैटरी, न कोई समस्या, आईआईटी इंदौर ने बनाया उपकरण, जानें इसकी खासियत
स्वच्छता का जश्न होगा और भी खास
महापौर भार्गव ने बताया कि उन्होंने भोपाल प्रवास के दौरान सीएम से इंदौर आने का आग्रह किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। अब शहर में स्वच्छता का यह जश्न और भी खास होगा, क्योंकि इसमें सीधे तौर पर वे लोग शामिल रहेंगे, जिनकी मेहनत ने इंदौर को लगातार आठवीं बार देश का नंबर वन स्वच्छ शहर बनाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें