इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के मिनी गोवा कहे जाने वाले खंडवा जिले के हनुवंतिया टापू पर नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। पर्यटक लग्जरी टेंट सिटी में रुककर नए साल की छुट्टियों का लुफ्त उठा रहे हैं। जल, थल और नभ तक होने वाली रोमांचक गतिविधियों ने पर्यटकों को जमकर लुभाया है। हनुवंतिया टापू पर चल रहे जल महोत्सव का लुफ्त उठाने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

बता दें, कि जल महोत्सव के दौरान यहां बनाना राइडिंग, जलपरी, बोट राइडिंग, पैरामोटरिंग, पैरासीलिंग, हॉट एयर बैलून और वॉल क्लाइंबिंग जैसी कई एक्टिविटी और एडवेंचर गेम होते हैं। इन एक्टिविटीज में इस बार आईलैंड क्रूज़, स्पीड बोटिंग, स्विंग ब्रिज, स्काय साइक्लिंग या जिपलाइन साइक्लिंग भी करवाई जाएगी। पहली बार लग्जरी सात सीटर रोगल सीरिज बोट व आइलैंड टूर भी कर सकेंगे। जानकारी प्रणववीर सिंह, मैनेजर इवेंट कंपनी ने दी।

पायल शर्मा, पर्यटक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus