रायपुर. छत्तीसगढ़ में पहली बार होने जा रहे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग स्थगित हो गया है. बताया जा रहा है कि अब यह मैच आगामी सितम्बर महीने में आयोजित की जाएगी. मैच स्थगित होने की जानकारी को लेकर आयोजक ने आज देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मैच स्थगित की सूचना प्रसारित करने का मन बनाया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैच के स्थगित होने की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी.
मैच स्थगित होने के कारणों के संबंध में आयोजक मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि बॉलीवुड की सेलिब्रिटियों को पर्याप्त सिक्युरिटी का बंदोबस्त नहीं हो सका. साथ ही अरबाज खान भी मैच में शिरकत करने वाले थे. जानकारी के अनुसार अरबाज खान का नाम आईपीएल सट्टा में उजागर होने के बाद उनका रायपुर आना केंसिल हो गया. ऐसी ही कई बातों के मद्देनजर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग को स्थगित कर दिया गया है.
बता दें कि शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर में तीन जून को मुकाबला होने वाला था. टी-20 के मुकाबले में 15 से अधिक बॉलीवुड के सितारे चौके-छक्के लगाते दिखने वाले थे. सुनील शेट्टी की कप्तानी वाली टीम का मुकाबला छत्तीसगढ़ के मंत्री और अधिकारियों की टीम से होने वाला था.
कप्तान सुनील शेट्टी के अलावा जैकी श्रॉफ, सोहेल खान, तुषार कपूर, सोनू सूद, राजपाल यादव, करण ग्रोवर, श्रेयस तलपड़े सहित कई अन्य सितारे शामिल होने वाले थे. वहीं चर्चा यह भी थी कि बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने वालीं थीं.