सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और शिवपुरी जिले में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिलने की केंद्र सरकार ने पुष्टि की है. जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने भी चिंता जताई है. जिसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को पत्र लिखा है.
इसे भी पढ़ें ः विधायक नारायण त्रिपाठी ने PM मोदी को लिखा पत्र, थर्ड जेंडरों को लेकर कही ये बात
दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को एक पत्र लिखा है. पत्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट पर चिंता जाहिर करते हुए इसके बचाव पर तेजी से काम करने की सलाह दी. पत्र में यह भी कहा गया कि मप्र के भोपाल और शिवपुरी जिले में यह वैरिएंट मिल चुका है, इसलिए इस ओर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें ः MP में ‘SUNDAY UNLOCK’ लेकिन ये 4 जिले अब भी लॉक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने उठाए सवाल
भोपाल और शिवपुरी जिले में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने चिंता जताई है. जिसको केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पत्र ने कहा कि तत्काल प्रभाव से जिलों में भीड़भाड़ कम करने पर जोर देना चाहिए. बड़े पैमाने पर टेस्टिंग, त्वरित ट्रेसिंग और टीकाकरण को बढ़ावा देने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें ः कई राज्यों में लूटपाट करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, 60 हजार का था इनाम, वारदात के तरीके से रह जाएंगे हैरान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक