शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में संडे लॉकडाउन हटाने की घोषणा के बाद पूरा प्रदेश अनलॉक है। लेकिन प्रदेश के 4 जिले आज भी लॉकडाउन हैं। इन जिलों के कलेक्टरों ने संडे लॉक डाउन हटाने का आदेश जारी नहीं किया है।

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से कमजोर पड़कर नियंत्रण में आ गया है। प्रदेश के कई जिले पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं। कोरोना के नियंत्रण में आते ही शिवराज सरकार ने सूबे में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को हटा दिया था। हालांकि संडे लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू को जारी रखा गया था। शनिवार को मुख्यमंत्री ने संडे लॉक डाउन हटाने की घोषणा की थी। जिसके बाद आज रविवार को प्रदेश भर में बाजार खुले लेकिन खंडवा, निवाड़ी, सिवनी और बैतूल जिले में बंद रहे। इन जिलों में कलेक्टरों द्वारा संडे लॉक डाउन हटाने के आदेश जारी नहीं किये गए।

इसे भी पढ़ें ः विधायक नारायण त्रिपाठी ने PM मोदी को लिखा पत्र, थर्ड जेंडरों को लेकर कही ये बात

संडे लॉक डाउन नहीं हटाने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण य़ादव ने सवाल उठाया है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि जब पूरा प्रदेश अनलॉक तो खंडवा क्यों लॉक है ?

अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा, “एक तरफ जहां पूरा मप्र रविवारीय जनता कर्फ्यू से राहत महसूस कर रहा है फिर खण्डवा अछूता क्यों है ? आज रविवार को लॉकडाउन रखना समझ से परे है, आंकड़ो के अनुसार खण्डवा में कोई केस नहीं है, टीकाकरण में सबसे आगे है तो रविवार का लॉकडाउन रखकर जनता की परेशानियां को क्यों बढ़ाया जा रहा है ?”

इसे भी पढ़ें ः MP विधानसभा में लगेगी शब्दों की आचार संहिता, पप्पू-फेंकू जैसे शब्द सदन में नहीं बोल पाएंगे विधायक