राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में सदन के भीतर विधायक-मंत्री अब पप्पू, फेंकू जैसे शब्दों का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं कर पाएंगे। शब्दों की मर्यादा को लेकर विधानसभा अब बड़ी तैयारी कर रहा है। जिसके तहत सदन के भीतर शब्दों की आचार संहिता लगाई जाएगी। जिसके बाद सदन के भीतर पप्पू, फेंकू, मामू, झूठा, जैसे शब्द प्रतिबंधित होंगे।

मध्य प्रदेश की विधानसभा असंसदीय शब्दों का डॉक्यूमेंट तैयार कर रहा है। अनुशासनात्मक समिति विधायकों को असंसदीय शब्दों की सूची सौंपेगी। जिसके तहत सदन के भीतर अब शब्दों का भी अनुशासन रहेगा और विलोपित होने वाले शब्द विधायक बोल नहीं पाएंगे।

विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि इससे सदन में असंसदीय शब्दों पर रोक लगेगी। सदन की गरिमा के लिए असंसदीय शब्दों की सूची तैयार की जा रही है। ये सूची सभी सदस्यों को दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें ः नशे के सौदागरों पर कार्रवाई : 11 लाख रुपये की स्मैक के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार