पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को केंद्र सरकार ने सीएम मान को पूरे भारत में CRPF की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा कवर प्रदान करने का फैसला लिया है.
सीएम मान के पास पहले से ही पंजाब पुलिस का सुरक्षा कवर है. ऐसे में सीआरपीएफ का Z+ कवर मिलने से उनके सुरक्षा लेयर डबल हो गई है.
10 NSG कमांडो के साथ 55 की तैनाती
Z+ सुरक्षा मिलने के बाद अब सीएम भगवंत मान की सुरक्षा में 55 कमांडो तैनात होंगे. इसमें 10 से ज्यादा NSG कमांडो शामिल होंगे. इन कमांडो को विशेषज्ञ मार्शल आर्ट और निहत्थे युद्ध प्रशिक्षण प्राप्त होता है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था में भी कई बदलाव होंगे. जैसे कि अखिल भारतीय अग्रिम सुरक्षा संपर्क (ASL) सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति, उसकी आवाजाही के लिए बैलिस्टिक रेटिंग वाहन और जैमर, और उसके लिए हर समय पुख्ता समीपस्थ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
रोड-शो और बैठकों पर भी पड़ेगा असर
अब सीएम मान के निवास, कार्यालयों, राज्य के दौरे के स्थानों पर स्क्रीनिंग और शारीरिक तलाशी पर विशेष जोर देने के साथ-साथ तोड़फोड़-विरोधी जांच और मजबूत अभिगम नियंत्रण उपायों को सुनिश्चित किया जाएगा. बैठकों और रोड शो सहित उनके निकट सार्वजनिक संपर्क के दौरान पर्याप्त भीड़ नियंत्रण और स्नाइपिंग विरोधी उपाय और अन्य सुरक्षा अभ्यास किए जाएंगे. सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के दौरे के लिए, सीआरपीएफ को राज्य में संबंधित अधिकारियों को अपने दौरे के कार्यक्रम और उसके लिए की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराना होगा.
पंजाब के सीएम की सुरक्षा बढ़ाने का ये अहम फैसला 'वारिस पंजाब दे' के चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी के बाद लिया गया है. पंजाब में करीब 36 दिन की फरारी काटने के बाद अमृतपाल सिंह को आखिरकार जरनैल सिंह भिंडरांवाला के गांव रोडे से पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कयिा था. इसके बाद से ही वो असम ही डिब्रूगढ़ जेल में अपने 9 करीबी साथियों के साथ बंद है.
- SEC Railway News: ट्रेन से टकराया Tiger
- विदेशी श्रद्धालुओं ने किया भजन पाठ : राम सियाराम सुनते ही योगी ने जोड़े हाथ, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल
- फ्री फ्री फ्री… दिल्ली चुनाव में मुफ्त की योजनाओं पर सियासत: AAP प्रत्याशी ने खेला ‘फ्री कोचिंग’ का दांव, BJP ने बोला हमला
- Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ में PM मोदी ने ISRO के मिशन और महाकुंभ का किया जिक्र, जानें 118वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने क्या कहा
- Bihar News: क्या महागठबंधन में शामिल होंगे पशुपति पारस? लालू यादव से मिलने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री