सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari News: मोतिहारी और रक्सौल में एक साथ केंद्रीय एजेंसी और आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी चल रही है. आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी और केंद्रीय एजेंसी की टीम आज शनिवार(4 जनवरी) को मोतिहारी के पतौरा स्थित जमीन कारोबारी नीरज सिंह के आवास पहुंची, जहां व्यवसायी नीरज कुमार सिंह के आवास पर लगभग 3 घंटे से छापा चल रहा है. छापेमारी को लेकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

जमीन कारोबार में बनाई अकूत संपत्ति

नीरज कुमार सिंह जमीन से जुड़े कारोबार के साथ-साथ एक बड़े व्यवसायी भी हैं और आर्थिक अपराध इकाई की नजर इनपर थी. काफी कम समय मे जमीन कारोबार से जुड़कर अकूत संपत्ति बनाई है. वहीं, शिकायत मिलने के बाद आर्थिक अपराध की इकाई की टीम स्थानीय थाना पुलिस के दल बल के साथ नीरज सिंह के आवास पहुंची जहां जांच कर रही है. इसके अलावा रक्सौल के एक बड़े व्यवसायी अजय मस्करा के घर भी केंद्रीय एजेंसी कि छापेमारी चल रही है.

ये भी पढ़ें- एनकाउंटर में ढेर हुआ बिहार और बंगाल का मोस्ट वांटेड अपराधी सुशील मोची, पूर्णिया पुलिस और STF को मिली बड़ी सफलता