रायपुर। केंद्रीय कृषि कानून के साथ राज्य में किसानों की समस्याओं को लेकर आज किसानों राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन प्रगतिशील किसान संगठन की ओर से आयोजित किया गथा. संगठन की ओर से रायपुर में रैली निकाली गई. किसान मोतीबाग चौक से राजभवन का घेराव करने निकले, लेकिन उन्हें बंजारी बाबा चौक पर रोक दिया गया. किसानों इस दौरान केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रगतिशील किसान संगठन के संयोजक राजकुमार गुप्त ने कहा कि केंद्रीय कृषि कानून किसानों को बर्बाद करने वाली है. मोदी सरकार हमारी मांग है कि कृषि कानून को तत्काल वापस लें. वहीं उन्होंने मांग की छत्तीसगढ़ सरकार केंद्रीय कृषि कानून को लेकर जो संसोधन ला रही वह भी पर्याप्त नहीं है. उन्होंने यह भी मांग की सरकार धान खरीदी तत्काल शुरू करें. 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी करें. किसान न्याय के तहत अंतर की राशि एक किश्त में दें.