नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल सत्यपाल मलिक को गोवा का राज्यपाल बनाया गया. वहीं गिरीश चंद्र मुर्मू को जम्मू-कश्मीर का उप-राज्यपाल बनाया गया है. लद्दाख के उप-राज्यपाल राधाकृष्ण माथुर बनाए गए. पीएस श्रीधरन पिल्लई मिजोरम के राज्यपाल बनाए गए हैं.

केंद्र ने एक विज्ञप्ति जारी कर नए राज्यपालों की नियुक्ति की घोषणा की है. जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के तीन महीने बाद केंद्र ने राज्य में उपराज्यपाल की नियुक्ति की है.
बता दें कि कुछ दिन पहले मलिक ने कहा था कि गर्वनर का पद काफी कमजोर होता है और यहां तक कि उसे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी शक्ति नहीं होती है.