नई दिल्ली। पिछले 5 वर्षों के उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर भारत में डेंगू के मामलों की संख्या में हर दूसरे वर्ष वृद्धि देखी गई है. हालांकि, हर वैकल्पिक वर्ष में दर्ज किए गए डेंगू के मामलों की कुल संख्या में धीरे-धीरे कमी आई है. यह बात स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में कही. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों के उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर देखा गया है कि 2017 में मामलों की संख्या 1 लाख 88 हजार 401, 2019 में 2 लाख 05 हजार 243 और 2021 में 1 लाख 77 हजार 695, 2016 में 1 लाख 29 हजार 166, 2018 में 1 लाख 24 हजार 493 और 2020 में 44 हजार 585 थी. भारती प्रवीण इस सवाल का जवाब दे रही थीं कि क्या देश में साल-दर-साल वेक्टर जनित बीमारियों- जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में वृद्धि हुई है ? उन्होंने अपने जवाब में कहा कि डेंगू के मामलों में हर दूसरे साल बढ़ोतरी देखी गई.

दिल्ली में बढ़ने लगे OMICRON के मरीज, मिले 10 नए मरीज, अब तक 20 की पुष्टि

 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा कि चिकनगुनिया ने देश में मिश्रित प्रवृत्ति दिखाई है. 2016 में पुष्ट मामलों की संख्या 26 हजार 364, 2017 में 12 हजार 548, 2018 में 9 हजार 756, 2019 में 12 हजार 205, 2020 में 6 हजार 324 और चालू वर्ष में 10 हजार 553 थी. पिछले 5 वर्षों में आए मलेरिया के मामलों के विश्लेषण से पता चला है कि हर साल संख्या में लगातार गिरावट आई है.

  • 2016 में 10 लाख 87 हजार 285
  • 2017 में 8 लाख 44 हजार 558
  • 2018 में 4 लाख 29 हजार 928
  • 2019 में 3 लाख 38 हजार 494
  • 2020 में 86 हजार 532 और चालू वर्ष में 1 लाख 26 हजार 375 मामले आए हैं.

राज्यमंत्री ने सदन को सूचित किया कि आंकड़ों के आधार पर नहीं कहा जा सकता कि वेक्टर जनित बीमारियों के मामलों में साल दर साल वृद्धि हुई है.