रायपुर. प्रदेश में डेंगू के कहर के बाद अब केंद्र सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले को संज्ञान में लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने डेंगू को लेकर राज्य सरकार को हर संभव मदद की बात कही है. मंगलवार को ही बीजेपी की महासचिव सरोज पांडे ने भी जेपी नड्डा को प्रदेश में डेंगू के हालात से अवगत कराया और चिकित्सकीय मदद की अपील की.

सुश्री पांडे ने श्री नड्डा को दुर्ग-भिलाई के बिगड़े डेंगू के कहर से भी अवगत कराया, उन्होंने वहां डेंगू के मरीजों की संख्या और हो रही मौतों की जानकारी भी केंद्रीय मंत्री को दी. बता दे कि डेंगू से दुर्ग में अब तक दर्जनों मौते हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसमें से 7 मरीजों को ही डेंगू से मृत माना है. इसके अलावा 783 डेंगू के संदिग्ध मरीज मिले है, इसके अलावा 588 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि भी हो चुकी है.