भोपाल. जहां एक ओर आज पूरे देश में लालू प्रसाद को न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा को लेकर चर्चा की जा रही है. वहीं दूसरी ओर सरकार मे बैठे एक मंत्री ने पूरी न्यायपालिका को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने देश की न्यायपालिका पर सवाल उठाये हैं. कुशवाहा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में जजों की कुर्सी पर परिवारवाद चल रहा है. कुशवाहा ने न्याय पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन अदालतों में 80 प्रतिशत वही जज हैं जिनके परिवार मे कोई न कोई सदस्य जज है.

इस दौरान कुशवाहा ने यह भी आरोप लगाया कि एसटी,एससी,ओबीसी और सामान्य वर्ग के ​लोग जज नहीं बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि ओबीसी कमीशन बनाने की प्रक्रिया जारी है. यह ओबीसी कमीशन जल्द ही बनेगा. केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने यह बातें अपने भोपाल प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही.