सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। केन्द्रित मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजट को लेकर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की क्लास ली. आत्मानिर्भर अर्थव्यवस्था संगोष्ठी में भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सहित विभिन्न इकाइयों के सदस्य शामिल हुए.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बजट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज शक्तिशाली देशों में अमेरिका व अन्य देश हैं, इसकी वजह उनका बंदरगाह एवं आवागमन पर विशेष ध्यान देना है. ठीक ऐसा ही इस साल के बजट में प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि पहले कोई भी बीमारी के टीके के लिए सालों इंतज़ार करना पड़ता. 10-15 साल बाद टीका भारत पहुँचता था, लेकिन अब कोरोना जैसे महामारी का एक नहीं बल्कि दो वैक्सीन बनकर तैयार हो चुका है. यही नहीं भारत ने दूसरे देश को भी वैक्सीन दिए हैं.