रायपुर। केन्दीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर अपने एक दिवसीय प्रवास पर 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आ रहे है. तोमर केंद्रीय ग्रामीण विकास पंचायतीराज स्वच्छता व पेयजल मंत्री है.
मिली जानकारी के अनुसार तोमर गुरुवार की सुबह 7 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुचेंगे. यहां वे नया रायपुर स्थित झांझ में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मित ग्रामीण सम्पर्क प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र (आरसीटीआरसी) भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज का भी समीक्षा करेंगे.इसके बाद तोमर ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान निमोरा जाएंगे और वहां वीडियो कॉन्फ्रेसिंग का उद्घाटन करेंगे. वहीं स्व-सहायता समूह के सदस्यों को माइक्रो एटीएम वितरित करेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच और सचिवों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. उपरवारा स्थित हमर छत्तीसगढ़ योजना का दौरा करेंगे. दिन भर के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद तोमर शाम रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.