रायपुर। अपने एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे केंदीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की तारीफ करते हुए उनके कार्यों की सराहना की.  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बेहतर काम कर रही है. उन्होंने कहा प्रदेश पंचायतों के विकास में अन्य राज्यों से आगे है.

ओडीएफ में छत्तीसगढ़ ने इतिहास रच दिया है 90 प्रतिशत पंचायत ओडीएफ हो चुके हैं. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अधिकारियों की तरफ से सुझाव आए हैं, कुछ शिकायतें भी आई हैं. तोमर ने कहा कि छत्तीसगढ़ से उन्हें विशेष लगाव है और प्रदेश को जो भी जरुरत है वे सब देंगे.

केन्द्रीय पंचायत मंत्री ग्रामीण संपर्क प्रशिक्षण एवं अनुसंधान भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और उसके बाद मीडिया से बातें करते हुए उन्होंने यह बातें कही.