मनोज अम्बस्थ, पत्थलगांव. आचार संहिता के उल्लंघन मामले में अमडीहा ग्राम पंचायत सचिव अमृता बड़ा को कुनकुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर कुलदीप शर्मा द्वारा निलम्बित कर दिया गया है. वही सीईओ बीएल सरल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फरसाबहार को भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो ,इसके लिए चेतावनी पत्र जारी किया गया है.
कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत के ग्राम अमडीहा में ग्राम चौपाल कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कला जत्था द्वारा आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन करने का प्रकरण बुधवार 24 अक्टूबर को संज्ञान में आते ही कुनकुरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीईओ बीएल सरल जनपद फरसाबहार को तथा ग्राम पंचायत सचिव अमृता बडा को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब माँगा गया.
सम्बन्धित सचिव के द्वारा उपरोक्त सम्बन्ध में नोटिस का समाधान कारक एवं संतुष्टिजनक जवाब नहीं पाए जाने पर ग्राम अमडीहा की सचिव अमृता बड़ा को निलंबित कर दिया गया है. उनका मुख्यालय जनपद पंचायत फरसाबहार नियत किया गया है. सम्बन्धित सचिव को नियमानुसार जीवन निर्वाह की पात्रता होगी.कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी आदर्श अचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए।