वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। जिले में एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत (Youth dies in painful accident) हो गई है. बताया जा रहा है कि गतौरी हाईवेब्रीज के नीचे हाईवा ने बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. ये घटना कोनी थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर से रतनपुर के बीच गतौरी अंडर ब्रीज से सेमरताल जा रहे युवक को हाईवा ने कुचल दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक गोवर्धन सूर्यवंशी सेमरताल निवासी किसी काम से बाइक लेकर बिलासपुर गया था. जहां से वह वापस अपने गांव सेमरताल आ रहा था. तभी पुल पार करते समय रतनपुर की ओर से लापरवाही पूर्वक आ रही हाईवा सीजी 12 ए 26818 ने बाइक को सामने चक्के से रौंद दिया. दुर्घटना से बाइक सवार का सिर बुरी तरह कुचल गया. चौक में मौजूद लोगों ने घटना की सूचना गतौरी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गोवर्धन अपने मां-बाप का एकलौते चिराग था और वह मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था. इस बड़ी घटना से परिजन और जनसमूह को गुस्सा आ गया. भीड़ ने आरोप लगाया कि मृतक को परिवार वालों को बिना बताये घटना स्थल से हटा लिया गया. नाराज भीड़ ने हाईवे पर चक्काजाम करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की समझाईश के बाद चक्काजाम नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें-
- CG News: फांसी के फंदे पर लटकी मिली छात्रा की लाश, घर में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
- शीतकालीन पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दे रही धामी सरकार, पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने पर जोर
- जिम्मेदारों को मौत का इंतजार? चाइनीज मांझे से युवक का कटा गला, आखिर ब्रिकी पर कब लगेगी रोक?
- सावित्री ठाकुर और कैलाश विजयवर्गीय ने बालाजी धाम में किए दर्शन, हरबोला ब्रदर्स के भजनों पर थिरकीं राज्य मंत्री
- छत्तीसगढ़ : बैंक के कर्ज से परेशान युवा व्यवसायी ने की आत्महत्या, दुकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक