छत्तीसगढ़। जांजगीर में जिंदगी की जद्दोजहद में मौत नसीब हो गई. कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने जा रहे थे, लेकिन मौत तो मौत है. न वैक्सीन मिली और न जिंदगी, आखिर में बच्चों को मौत ही नसीब हुई. एक तेज रफ्तार गाड़ी ने दो छात्रों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. परिवार में मातम पसर गया है. इसके अलावा लोग सड़क पर आकर हंगामा कर रहे हैं. मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, जांजगीर में शनिवार दोपहर एक सड़क हादसे में बाइक सवार 2 छात्रों की मौत हो गई. दोनों छात्र वैक्सीन लेने जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और भाग गए. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया.
करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराया. फिलहाल परिवार को तत्काल 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है. हादसा मलखरौदा थाना क्षेत्र का है.
बता दें कि बरभांठा गांव के दोनों छात्र छपोरा स्कूल में कक्षा 10वीं की पढ़ाई कर रहे थे. दोनों वैक्सीन लगवाने के लिए बाइक से छपोरा के वैक्सीनेशन सेंटर जा रहे थे, तभी डभरा-छपोरा मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन उन्हें टक्कर मार दी. इतना ही नहीं वहां से तेज रफ्तार में भाग निकले. दोनों बच्चे बाइक से गिरकर सड़क पर 30 मीटर दूर तक घिसटते चले गए. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक