कवर्धा/कोरबा . छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में दर्दनाक सड़क हादसे (CG ACCIDENT) में दो लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना कवर्धा जिले की है. यहां स्कॉर्पियो ने बाइक सवार शिक्षक को रौंद दिया. जिससे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी घटना कोरबा जिले की है. तेज रफ्तार बस ने बीके सवार युवक को चपेट में ले लिया. युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

स्कॉर्पियो ने शिक्षक को रौंदा, हादसे में दर्दनाक मौत

कवर्धा जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को रौंद दिया. जानकारी के अनुसार, पिपरिया थाना क्षेत्र के बिरकोना पुल के पास स्कॉर्पियो ने बाइक को ठोकर मार दी. स्कॉर्पियो ने ठोकर इतना जोरदार मारा की बाइक करीब 60 मीटर तक घसीटा गई और बाइक सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि शिक्षक मनोज चन्द्रवंशी कवर्धा से नया बाइक लेकर अपने गांव लघान पंडरिया लौट रहा था. तभी अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बिरकोना पुल के ठोकर मार दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. इस दर्दनाक घटना का लाइव फुटेज भी सामने आया है.

देखिये दर्दनाक हादसे का विडियो-

तेज रफ्तार बस ने ली बाइक सवार युवक की जान

कोरबा जिले के कटघोरा में फिर तेज रफ्तार कहर जारी है. बिलासपुर से कटघोरा की ओर आ रही शिव बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. बस के चक्के के नीचे आ जाने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनिया का है. कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बस के चक्के में दबे युवक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. फिलहाल कटघोरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें