आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. कृषि फार्म में काम करने के बाद मजदूर पिकअप से घर लौट रहे थे, इस दौरान रास्ते में पिकअप को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 13 लोग घायल हुए हैं. सभी मजदूर ओडिशा के हैं. यह हादसा राजनगर में हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, रोहित चावडा के कृषि फार्म में हर दिन ओडिशा से दर्जनों मजदूर आते हैं. उन्हें काम के लिए एक ही पिकअप वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरा जाता है और शाम को काम खत्म होने के बाद उसी ओवरलोड वाहन से घर भेजा जाता है. इस वाहन में नाबालिग लड़के-लड़कियां भी सफर करते हैं, जिससे सुरक्षा का खतरा और बढ़ जाता है. इसी लापरवाही के कारण यह गंभीर दुर्घटना हुई है.

ट्रक की टक्कर से पिकअप में बैठे 16 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को नजदीकी अस्पताल बकावंड ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान तीन मजदूरों की जान नहीं बचाई जा सकी. बाकी 13 मजदूरों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. इनमें से 9 घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक