रायपुर. छत्तीसगढ़ में खेती का कार्य सम्मानजनक रूप में हो रहा है. अब धीरे-धीरे यह लाभ का हो गया है. आज बीजेपी सरकार 70 लाख टन धान खरीद रही है. 2003 तक ढाई सौ करोड़ तक धान खरीद रही थी. आज भाजपा सरकार कांग्रेस शासनकाल से 4 गुणा ज्यादा रुपए में धान खरीद रही है.

यह बात भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष संदीप शर्मा ने भाजपा के 15 साल के शासनकाल के दौरान प्रदेश में कृषि की स्थिति पर  पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आज धान खरीदी की प्रकिया बेहतर है. कम दूरी में धान खरीदी केंद्र है, जिसके चलते किसानों का भाड़ा बच रहा है. हमारी सरकार ने बीते 15 साल में 11 हजार करोड़ रुपए का बोनस दिया है. किसानों के पास सरकार की सही नीति के चलते 2 हजार करोड़ रुपए प्रदेश के किसानों को लाभ हो रहा है. भाजपा सरकार ने ऑनलाइन धान खरीदी की प्रकिया शुरू की है. बैंक खाते के साथ किसानों के पास एटीएम है.

किसानों को मिला 2200 करोड़ रुपए का फसल बीमा

संदीप शर्मा ने कहा कि उनके पास सरकार की हर सुविधा है. फसल बीमा का लाभ भी प्रदेश के किसानों को मिल रहा है. 2200 करोड़ का फसल बीमा बीते 5 साल में मोदी सरकार आने के बाद किसानों को मिला है. किसानों के पास आज सोलर पंप है, फ्लैट दर बिजली है. सिंचाई की सारी सुविधाएं किसानों को दी जा रही है.