रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश दौरे से छत्तीसगढ़ लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि चार चरण के चुनाव तो हो गए, तीन चरण के चुनाव बचे हैं. कुल मिलाकर बीजेपी वाले कोशिश कर रहे थे जाति और धर्म पर चुनाव हो, लेकिन अब वहां जाति और धर्म पर चुनाव तो नहीं हो रहा है. पार्टी के जो कैंडिडेट हैं, उसके छवि के आधार पर हो रहा है. सीएम ने कहा कि यही कारण है कि BJP के विधायक और सरकार ने 5 साल में कुछ नहीं किया, जिसके कारण अब उठक बैठक लगाना पड़ रहा है.

वहीं सीएम बघेल ने कहा कि BJP लहर में जीत तो गए थी, लेकिन क्षेत्रों में कोई काम नहीं किया. भाजपा विधायकों को उठक बैठक करना पड़ रहा है, यही स्थिति है. अब साफ दिखाई देने लगा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार तो जाने वाली है. उन्होंने कहा कि चार चरण के चुनाव तो हो गए तीन चरण का चुनाव बचे हैं. कुल मिलाकर बीजेपी वाले जाति और धर्म पर चुनाव कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब वहां जाति और धर्म पर चुनाव तो नहीं हो रहा है. पार्टी के जो कैंडिडेट हैं, उसके छवि के आधार पर हो रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आवारा पशुओं मामले में हमने उत्तर प्रदेश में लोगों से कहा कि छत्तीसगढ़ में इसको लेकर हम लोगों ने व्यवस्था की है. लोकसभा की टीम भी छत्तीसगढ़ आकर अध्ययन करके गई है. उसने कहा देशभर में लागू करना चाहिए, गुजरात की टीम आई थी, उन्होंने कहा की योजना बहुत अच्छी है, इसको लागू करना चाहिए.

अब जाकर प्रधानमंत्री ने भी स्वीकार कर लिया है, यह एक समस्या है, जिसका निदान होना चाहिए. यह समस्या भी भारतीय जनता पार्टी की देन है. बजरंग दल ,विश्व हिंदू परिषद वाले हैं. उत्तर प्रदेश में 5 साल पहले आवारा पशु परेशानी नहीं थे, मवेशी बाजार को आप बंद कर दिए. मवेशी के जो क्रय-विक्रय होता था, उसको बंद कर दिया गया, जो भी मवेशी लेकर जा रहे हैं, उसको बंद कर दिया जा रहा है. कत्लखाने ले जा रहे हैं करके लोगों की पिटाई भी की है. मुकदमा भी दर्ज किया गया. हत्या भी हो गई, उससे पैसे भी वसूले हैं.

CM ने कहा कि लोगों ने मवेशियों का व्यापार करना बंद कर दिया. बाजार भी बंद हो गए. आपको पशुओं की आवश्यकता है और आप खरीद नहीं पा रहे हैं, मुझे बेचना है और मैं बेच नहीं पा रहा हूं. स्थिति यह है कि वह खेतों पर हैं. आज की डेट में खेतों को बचाना मुश्किल है. मैं मोदी जी से कहूंगा कि इन बजरंगियों को संभाले. आज लोग खेत को संभालने के लिए परेशान हो रहे हैं, कल को लोग अपने मोहल्लों के खेत और घर को लेकर परेशान रहेंगे.

जब पशुओं का क्रय विक्रय बंद हो गया सब लोगों को समझ आ रहा है कि या विषय कितना विकराल है. आज स्थिति यह है कि उत्तर प्रदेश के किस जिले में चले जाइए वह छोटटा जानवरों से परेशान हैं. प्रदेशभर की समस्या हो गया है लोगों को रात और दिन घर अपने फसल को बचाना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश में छुट्टा जानवरों की 17% वृद्धि हुई है, जबकि देश में 3% की कमी आई है. समस्या के जनक भारतीय जनता पार्टी है, हम तो समाधान खोज रहे हैं और हमने निकाला भी है.

प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि 10 मार्च के बाद इसका निराकरण करूंगा. निराकरण क्या करोगे छत्तीसगढ़ मॉडल को कॉपी करो. इसके अलावा और क्या रास्ता है. गोबर खरीदने की बात है, यहां गोबर खरीदी भी कर रहे हैं और वार्निंग का कंपोस्ट भी बनाया जा रहा है. गमला पेंट बिजली बनाने का काम गोबर से किया जा रहा है.

हमने तो रास्ता दिखा दिया है, छत्तीसगढ़ मॉडल की जो चर्चा है प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ में जैसे ₹2500 क्विंटल में धान की खरीदी की जा रही है. वैसे ही पूरे देश में 2500 सो रुपए क्विंटल में खरीदना चाहिए, देश के किसानों का भला हो जाएगा.

CM बघेल ने यूक्रेन में फंसे लोगों और छात्रों पर कहा कि चिंता का विषय है, हमारे बच्चे 20,000 से अधिक वहां फंसे हुए हैं. हमारे राज्य के भी छात्र फंसे हुए हैं. हम लोगों ने जो टोल फ्री नंबर जारी किए हैं, उसमें 17 लोगों ने संपर्क भी किया है. हर स्तर पर हम मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. भारत सरकार के विदेशी दूतावास से लगातार संपर्क कर रहे हैं कि कैसे हम अपने विद्यार्थियों को वापस छत्तीसगढ़ ला सकें.

अलग-अलग जिलों के दौरे पर कहा कि विधानसभा के बाद दौरे पर जाऊंगा. कल बिलासपुर का दौरा रहेगा. दौरे में जाऊंगा तो नरवा गरवा घुरवा बारी, किसान नौजवान व्यापारी कार्यकर्ता श्रमिक महिला छात्र-छात्राओं पालक को सभी से बात करेंगे तो चीजों की जानकारी मिलेगी. जिनोम सीक्वेंसिंग लैब की मांग पर कहा कि अब तीसरी लहर भी धीरे धीरे कम हो रही है. परमिशन आया है या नहीं आया है यह हमें स्वास्थ्य विभाग से पता चलेगा. विपक्ष अगर साथ देगा तो कौन नहीं लेना चाहेगा.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally