रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण बिल पर दस्तखत का मुद्दा गूंजा. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आरक्षण बिल पारित होने के बाद हमारे मंत्री रात तक राजभवन में बैठे रहे कि बिल पर राज्यपाल दस्तख़त कर दे, लेकिन मालूम नहीं कि एकात्म परिसर से क्या आदेश आया. राज्यपाल बिल पर दस्तख़त करने के मामले को घुमाती रहीं.
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि राज्यपाल पड़ोसी राज्य ओडिशा से आते हैं. हमारे राज्य का ओड़िशा के साथ प्रगाढ़ संबंध रहा है. उनके आने से छत्तीसगढ़ को लाभ मिलेगा ऐसी मेरी आशा है. राज्यपाल पहली बार आये और विपक्ष के साथियों की टिप्पणी पर मुझे दुख है. मैं खेद व्यक्त करता हूं. विपक्ष ने कोर्ट में लगे मामले का ज़िक्र किया, लेकिन कण्डिका 65 के बारे में कुछ नहीं कहा. राज्यपाल के पास जुआ प्रतिषेध बिल, कुलपतियों की नियुक्तियों का बिल भी लंबित है. विपक्ष ने कहा कि ये मामला सब ज्यूडिस है.
सीएम बघेल ने कहा कि ये बिल विधानसभा की संपत्ति है. ये सही बात है. कंडिका 200 में स्पष्ट रूप से लिखा है कि विधानसभा से जो बिल आएगा उस पर हस्ताक्षर करें. किसी बिंदु पर आपत्ति है तो उसे फिर से भेजें या फिर राष्ट्रपति के पास भेजें.
यह पूरा प्रदेश जानता है कि राजभवन का किस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है. राज्यपाल ने आरक्षण को लेकर सार्वजनिक रूप से बयान दिया था कि या तो अध्यादेश लाइए या विशेष सत्र बुलाया जाए.
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि राजभवन का क्या दुरुपयोग हुआ? नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि राज्यपाल को लेकर टिप्पणी सदन में नहीं होनी चाहिए. सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा हो सकती है. राज्यपाल के अधिकारों पर नहीं. राजभवन पर आरोप लगाना उचित नहीं है. कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव करने वाले सदस्य ही सदन से ग़ायब हैं तो फिर चर्चा किस बात की हो रही है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शुरुआत इन्होंने की है. राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा था, तब विपक्ष ने ये मामला उठाते हुए कहा था कि राज्यपाल को लेकर लगी याचिका सब ज्यूडिस है. सदन में सत्तापक्ष विपक्ष के बीच गहमागहमी की स्थिति बनी हुई है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमने राज्यपाल के अधिकारों पर चर्चा नहीं की. हमने चर्चा इस बात पर की राज्यपाल का मामला सब ज्यूडिस है.
आसंदी के हस्तक्षेप के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि संपत्ति विधानसभा की है और सवाल हमसे पूछा जाएगा. विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति जताई. सदन की कार्यवाही से वाकआउट किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के सदस्यों को सच सुनना पसंद नहीं.
आरक्षण बिल सर्व सम्मति से विपक्ष ने सदन में पारित कराया, लेकिन जब शेड्यूल नौ में शामिल करने की बात आई तब ये भाग गए.
भूपेश बघेल ने कहा कि आरक्षण बिल पारित होने के बाद हमारे मंत्री रात तक राजभवन में बैठे रहे कि बिल पर राज्यपाल दस्तख़त कर दे, लेकिन मालूम नहीं कि एकात्म परिसर से क्या आदेश आया. राज्यपाल बिल पर दस्तख़त करने के मामले को घुमाती रहीं.
भूपेश बघेल ने कहा कि राज्यपाल को संविधान में मिले अधिकारों को मैं चुनौती नहीं दे रहा हूं. हम सब नियम क़ानून से बंधे हुए हैं, लेकिन इसके इतर कोई शक्तियों का प्रयोग करेगा तो न्यायालय है. हम न्यायालय गए, जो सच है उसके लिए लड़ना चाहिए. ज़िंदा हैं तो ज़िंदा नज़र आना ज़रूरी है और जब बात उसूलों की हो तो टकराना ज़रूरी है.
भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. ईडी और आईटी के बाद अब आईबी का दुरुपयोग किया जा रहा है. युवा कांग्रेस के नेता को आईबी का अधिकारी फ़ोन कर कहता है कि महेश गागड़ा के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर लिखना बंद करो. भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य का किसान, युवा, महिला समेत हर वर्ग सरकार के साथ हैं. उनकी दाल नहीं गलने वाली इसलिए एजेंसियों की मदद ली जा रही है.
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…
- रेत माफियाओं का गजब का कारनामा: अवैध रेत परिवहन के लिए निजी जमीन पर बनवा दी सड़क, मालिक की शिकायत पर प्रशासनिक जांच तेज
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक