रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में संसदीय सचिवों के अधिकारों का मुद्दा भी उठा. विपक्ष ने पूछा कि सदन स्पष्ट करे कि आखिर संसदीय सचिवों की स्थिति क्या है?

अजय चंद्राकर ने मामला उठाते हुए सवाल किया कि संसदीय सचिव अपना दौरा कार्यक्रम जारी कर रहे है. अपना ब्लड ग्रुप लिख रहे हैं. बैठकों में जा रहे हैं. वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने कहा सदन जानना चाहते हैं कि संसदीय सचिव का स्टेटस है क्या? हम चाहते हैं सदस्यों को उनका अधिकार मिले. वहीं जेसीसी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि बिहार दौरे के लिए संसदीय सचिव ने दौरा कार्यक्रम जारी किया. अब लोग पूछ रहे हैं कि ये फर्जी तो नहीं है? लोग खुद ही बेइज्जती कर रहे हैं.

विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए विधि मंत्री मो अकबर ने कहा कि यथासंभव जानकारी विपक्ष मांग रहा है तो इस मामले में यथासंभव जानकारी ली जाएगी. इस बयान पर विपक्ष के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की गई. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशों के बाद भी शासन ने आदेश जारी नहीं किया. यह विशेषाधिकार भंग का मामला है.