दंतेवाड़ा. जिले में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्लसलियों द्वारा लगाई आईईडी से डीआरजी के 10 जवान और 1 ड्राइवर शहीद हो गए हैं. घटना अरनपुर के पेड़का रोड की बताई जा रही है. घटना की पुष्टि एसपी ने की है. हादसे के बाद सीएम बघेल ने घायल जवानों के शहीद होने पर दुख जताया है. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत कर हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, शहीदों को सादर नमन, उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. नक्सली बौखलाहट में घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा, दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है, इस हमले में शहीद हुए हमारे DRG के 10 वीर जवान और 1 ड्राइवर की शहादत को नमन करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

जानकारी के अनुसार, डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे. कल बारिश होने की वजह से फंसे हुए थे. डीआरजी की टीम फंसे जवानों को लेने प्राइवेट वाहन से जा रहे थे. नक्सलियों की मुखबिरी की वजह से ही नक्सलियों ने ब्लास्ट किया. शहीद हुए सभी जवान डीआरजी के हैं.

नक्सलियों को डीआरजी देती आई है मात

डीआरजी बस्तर में अब तक नक्सलियों के को मात देती आई है. कई सरेंडर नक्सली डीआरजी को लीड करते हैं. यही वजह है कि, अब तक बस्तर में बड़े ऑपरेशन में डीआरजी को सफलता मिलती रही थी. नक्सलियों के लिए डीआरजी सबसे घातक थे और उसे कमजोरी भी मानते थे.