रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह विभाग की समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला लिया है. पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के निर्देश दिए हैं. पुलिसकर्मी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. अब सीएम बघेल ने मांग पर मुहर लगा दी है.

जीजा-साले की क्राइम मिस्ट्री: राजधानी के इन 5 इलाकों में की बड़ी वारदात, लाखों रुपये की चोरी और हत्या का मुकदमा, दोनों शातिर गिरफ्तार

साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए शीघ्र ही एप जारी करने भी कहा है. इसके साथ ही गृह विभाग की समीक्षा बैठक में चिटफंड के फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी पर कार्रवाई के लिए भारत सरकार (एनसीबी ) को पत्र लिखने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

CG BIG BREAKING: CM बघेल ने पुलिसकर्मियों को दिया बड़ा तोहफा, अब मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, चिटफंड के फरार आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश

मुख्यमंत्री बघेल ने बस्तर फाइटर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरी करने सख़्त निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस विभाग को हुक्काबार पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, ताकि  हुक्का बार दोबारा चालू न हो पाएं.

राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ से होकर निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों, विशेषकर बिलासपुर से कटघोरा होकर अम्बिकापुर और रायगढ़ से पत्थलगांव-कुनकुरी से जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य में तेजी लाने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया.

बता दें कि बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , डीजीपी डीएम अवस्थी समेत पुलिस और गृह विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहे.

BIG BREAKING : 100 से ज्यादा नक्सली कोरोना और फ़ूड पॉइजनिंग से पीड़ित, एसपी ने की पुष्टि

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus