सत्यपाल सिंह राजपूत. रायपुर. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम होते देख एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जिसके मुताबिक अब School पहले जैसी 100 % उपस्थिति के साथ संचालित हो सकते है.
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि अब हो सकता है कि शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ School संचालित हो. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में चर्चा के बाद ये फ़ैसला लिया जाएगा. टेकाम ने कहा कि कम कोरोना दर को देखते हुए विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, कैबिनेट में चर्चा के बाद फ़ैसला लिया जाएगा.
बता दें कि कोरोना काल के बाद जब स्कूल, कैबिनेट में चर्चा के बाद 50% उपस्थिति के साथ School खोला गया यानी कि जो विद्यार्थी पहले दिन 50 प्रतिशत में School पहुंच रहे हैं वो दूसरे दिन घर से पढ़ते हैं और जो विद्यार्थी पहले दिन घर से पढ़ाई करते हैं वो दूसरे दिन स्कूल पहुंच रहे हैं तो ऐसा रोटेशन सिस्टम बनाया गया है, ताकि स्कूल में ज़्यादा भीड़ न हो और कोरोना से सुरक्षित रहे. लेकिन अब ये रोटेशन खत्म किए जाने की तैयारी है.
School संचालन के लिए जारी आदेशानुसार जहां लगातार 7 दिनों तक 1 % से कम करोना संक्रमण दर रहा वहां जन प्रतिनिधियों एवं पालकों के अनुमति से स्कूल खोलने का प्रावधान है. बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना मरीज़ों की संख्या कम हुई है और कम कोरोना संक्रमण दर देखते हुए विभाग ने शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक