CG Accident News : रोहित कश्यप, मुंगेली. छत्तीसगढ़ के लोरमी-कोटा मुख्य मार्ग पर बिलासपुर से सेमरिया लौट रही बस हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ्तार में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट (Bilaspur Bus Accident) गई. बस में मुस्लिम परिवार के 40 लोग सवार थे. दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग घयाल हो गए, जिनमें 2 की हालत गंभीर है. घटना जूनापारा चौकी इलाके के खपरा खोल गांव की है.


जानकारी के मुताबिक, शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1.30 बजे से 2.00 बजे के बीच खपराखोल मुख्य सड़क मार्ग में यह हादसा हुआ है. राइस मिल के पास जुनेजा बस CG 16 H 0109 अनियंत्रित होकर पलट गई है. सभी यात्री बस को किराए पर लेकर चौथिया कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. बिलासपुर से समेरिया (लोरमी) लौटने के दौरान उनकी बस हादसे का शिकार हो गई.

बस में 25 महिला और 15 पुरुष कुल 40 लोग सवार थे. फिलहाल सभी की स्थिति लगभग सही है, जिन्हें इलाज के लिए लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. 2 गंभीर घायलों को मुंगेली रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायल में एक पुरुष अब्दुल हसीम (35 साल) और जरीन खान (17 साल) है. घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हादसे के कारणों की जांच जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


