महासमुंद। महासमुंद में एक व्यक्ति को बिजली विभाग ने ऐसा झटका लगा कि उसे हार्ट अटैक आते-आते बचा. ये झटका उसे बिजली के करंट से नहीं बल्कि बिजली बिल से लगा है. बिजली विभाग ने राम प्रसाद नाम के व्यक्ति को  75 करोड़ 59 लाख 60 हज़ार 770 रुपये का बिल थमाया दिया. नियत तिथि तक बिल न पटाने से यह राशि 76 करोड़ 73 लाख 180 रुपये है. बिजली बिल में पिछले महीने का बकाया 637 रुपये थी.

ये बिल बसना ब्लॉक के बड़े साजापाली के राम प्रसाद नाम के व्यक्ति के घर का है. एक गरीब किसान को जब ये बिल मिला तो उसके होश उड़ गए. पूरा परिवार सदमे में आ गया. फिर बिजली विभाग के पास परिवार पहुंचा तो बिल को सुधारा गया. 75 करोड़ से घटकर बिल करीब 1800 रुपये का हो गया.

ये बिल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चूंकि बिल की राशि काफी ज़्यादा थी. जिसके चलते बिजली विभाग ने बिना कुछ पूछताछ किए बिल सही कर दिया. लेकिन आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि किस स्तर पर ये गड़बड़ियां होती हैं. इस मामले में बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.