लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां दो परिवार के 8 लोग उल्टी दस्त के कारण अचानक बीमार हो गए हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं. जिनको हायर सेंटर राजनांदगांव रिफर किया गया है.
बता दें कि, जिले के गुंडरदेही विकासखंड स्थित ग्राम सुरेगांव में उल्टी-दस्त के कारण 2 परिवार के 8 लोग बीमार हो गए हैं. जिसमें से 45 वर्षीय प्रमिला की मौत हो गई है. वहीं अन्य 7 लोगों का इलाज जारी है. वहीं 7 में से 3 लोगों की स्थिति गंभीर है, जिनको बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर राजनांदगांव रिफर किया गया है. वहीं अन्य 3 लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरेगांव और 1 पीड़ित का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुंदा में इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार,45 वर्षीय प्रमिला की मौत डायरिया के चलते होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं बिहउ लाल, बासीन बाई, सिलोचना बाई, कमलेश कुमार, दामिनी, सूर्यकांत और प्रतीक कुमार का इलाज जारी है. सभी बीमार एक ही कुंए का पानी पीते थे, जिससे उनकी तबियत खराब हुई है. कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद है.मामले की जांच की जा रही है.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें