रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा अलग-अलग संस्थानों में प्रवेश परीक्षाओं को लेकर संभावित तारीख का ऐलान (cg vyapam entrance exam announcement) किया गया है. आगामी मई और जून में महीने में व्यावसायिक,तकनीकी, कृषि शैक्षणिक संस्थानों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए व्यापम द्वारा आयोजित होने वाली किसी भी परीक्षाओं में परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा.

व्यापमं (Chhattisgarh Professional Examination Board Raipur) द्वारा जारी पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें तकनीकी शिक्षा विभाग से संबंधित बी टेक इंजीनियरिंग, बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी, बीटेक एग्रीकल्चर, बीटेक फूड टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नोलॉजी, कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षाएं ली जाएंगी. यह परीक्षा प्रदेश के 28 जिलों में आयोजित होगी.