वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लाखों का गांजा परिवहन करते पिकअप जब्त किया गया है. पुलिस ने पिकअप में भरे 244 किलो 800 ग्राम गांजा जब्त किया है. ज़ब्त गांजे की कीमत करीब 24. 50 लाख रुपये बताई जा रही है. सब्जियों के बीच छिपाकर गांजा तस्करी की जा रही थी, लेकिन पुलिस ने किए कराए पर पानी फेर दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन से 7 बोरियों में एक एक किलो का पैकेट बनाकर सभी बोरियों में 35/35 पैकेट गांजा भरा हुआ था. पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाई थी. ग्राम बरर जंगल की ओर छोड़कर आरोपी भाग गए. बेलगहना पुलिस ने वाहन समेत गांजा जब्त किया है.

पुलिस ने बताया कि चेकिंग की भनक पाकर आरोपी अपने वाहन को उक्त रास्ते पर न लाकर कुछ दूर पहले ही दूसरे रास्ते ले जाकर ग्राम बरर जंगल की ओर छोड़कर भाग गए, जिसे मुखबिर की सूचना पर मौके पर हमराह स्टाफ और गवाहों के पहुंचकर एनडीपीएस के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्रवाई की गई.

पिकअप वाहन को विधिवत जब्त कर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी वाहन चालक की पतासाजी के लिए वाहन मालिक के पते पर पुलिस पार्टी भेजी गई है. इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ओपी कुर्रे के हमराह में प्रधान आरक्षक घनश्याम आदिल, आरक्षक सत्येंद्र राजपूत, ईश्वर नेताम, आरक्षक राकेश पोर्ते का योगदान रहा.

CG BREAKING: Hemp worth 24 lakh seized
CG BREAKING: Hemp worth 24 lakh seized

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus