नरेश शर्मा, रायगढ़। जिले के जामगांव स्थित एमएसपी स्टील प्लांट में एक दुखद हादसा हुआ है। प्लांट में एक कर्मचारी की कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मौत हो गई। हादसे के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।


जानकारी के अनुसार, मृतक कर्मचारी की पहचान लक्ष्मण साहू, निवासी अमोरा (जांजगीर) के रूप में हुई है। वह रोज की तरह अपने शिफ्ट ड्यूटी में काम कर रहा था। इस दौरान अचानक उसका हाथ कन्वेयर बेल्ट में फंस गया और वह उसी की तरफ खिंचता चला गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इस घटना में मजदूरों ने एमएसपी स्टील प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण साहू कन्वेयर बेल्ट में प्लेट चिपका रहा था और बेल्ट रनिंग में थी। अगर कन्वेयर बेल्ट बंद कर कार्य करवाया जाता तो यह हादसा नहीं होता। मजदूरों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है।
वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

