CG BREAKING NEWS: प्रतीक चौहान. रायपुर. अकसर आपने ऐसा देखा या सुना होगा कि आयुष्मान कार्ड से इलाज करने वाले प्राइवेट अस्पताल या तो आना-कानी करते है या अतिरिक्त पैसे मांगते है. ऐसे ही कुछ अस्पतालों के खिलाफ पिछले दिनों कार्रवाई भी हुई. लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम आज आयुष्मान कार्ड से हुए इलाज के पेमेंट की फाइल अप्रूवल करने/आगे बढ़ाने के लिए डील का खुलासा कर रहा है.

इस पूरे डील के प्रमाण लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद है. स्टेट नोडल एजेंसी में इन दिनों कुछ शासकीय डॉक्टरों को आयुष्मान कार्ड के भुगतान में तेजी लाने के लिए तमाम अस्पतालों की फाइल ऑडिट करने शासकीय डॉक्टरों को बुलाया गया है. इन्ही शासकीय डॉक्टरों में से एक महिला डॉक्टर ने एसएनए में काम शुरू करने के महज दो दिनों बाद ही सीधे अस्पताल के डॉक्टरों से डिलिंग शुरू कर ली. उक्त महिला डॉक्टर ने बकाया फाइल के प्रमाण डॉक्टर को भेजे और कहा कि उसके अस्पताल की फाइल ऑडिट के लिए उसके पास आई है और यदि फाइल को वे पास करवाने चाहते है तो 25 प्रतिशत (ब्लॉक अमाउंट का) उन्हें देना होगा. इसके बाद वाट्सअप में बातचीत शुरू हुई. डॉक्टर ने पूरा खेल समझने के लिए डील को आगे बढ़ाया और बात 2 हजार रूपए प्रति फाइल में फिक्स हुई.

डील पूरी करने के बाद डॉक्टर ने इसकी शिकायत डॉक्टर्स के एसोसिएशन से की. वहां इसके प्रमाण भी भेजे, जिसके बाद ये वाट्सअप चैट विभिन्न डॉक्टर्स के पास से वायरल हो रहे है. ये पूरा स्टेट नोडल एजेंसी के लिए जांच का विषय है, उक्त महिला डॉक्टर से लल्लूराम डॉट कॉम ने संपर्क किया तो उन्होंने पैसे मांगने की बात से इनकार किया.

आईएमए के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता से इस संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने ऐसे मामला उनके संज्ञान में आने की पुष्टि की. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी आईएमए की ये प्राथमिकता नहीं है.

उक्त महिला डॉक्टर के संबंध में एसएनए में मौजूद सूत्रों से पता किया गया तो इस बात की पुष्टि हुई कि वो वहां पदस्थ है और पिछले 3-4 दिनों से ऑडिट का काम उन्हें दिया गया है.