पुष्पेंद्र सिंह, दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बचेली स्थित शराब दुकान में एक करोड़ रुपये से अधिक की शराब का हिसाब-किताब नहीं मिल रहा है। इस गंभीर गड़बड़ी की जानकारी मिलते ही जिला आबकारी अधिकारी देर शाम दुकान पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस गबन में मैनेजर सहित चार लोग शामिल हैं।

जिला आबकारी अधिकारी दीपक ठाकुर ने मामले में कहा कि एक करोड़ से अधिक की गड़बड़ी सामने आई है। इसमें मैनेजर सहित सुपरवाइजर की भूमिका है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।