शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। स्कूल में छात्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना राजेंद्र नगर थाना इलाके की है।

मृतक छात्र की पहचान प्रभात साहू (16 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सेंट जोसेफ स्कूल में कक्षा 10वीं C का छात्र था। जानकारी के अनुसार, स्कूल में 6th पीरियेड स्पोर्ट्स का चल रहा था। इस दौरान छात्र प्रभात अपने दोस्तों के साथ स्कूल के ही मैदान में फुटबॉल खेल रहा था। स्पोर्ट्स टीचर अन्य छात्रों को कुछ दूर में बास्केट बॉल खेला रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्कूल प्रबंधन तत्काल छात्र को निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।

घटना स्थल

वहीं स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस और परिजनों को इस घटना की सूचना दी। छात्र की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

स्कूल में तड़ित चालक नहीं होने से घटी घटना

सेंट जोसेफ स्कूल में बाजू में स्थित चर्च के छत पर तड़ित चालक लगा हुआ है। लेकिन पूरे स्कूल परमाइसेस एरिया और मैदान के आस-पास कहीं पर भी तड़ित चालक नहीं लगा हुआ था। जिसके कारण बिजली स्कूल के मैदान पर गिरी और छात्र को अपने चपेट में ले ली।

चर्च के टॉप में लगा है तड़ित चालक

जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने बताया कि आकाशीय बिजली से छात्र की मौत होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही टीम को स्कूल भेजा गया है। फिलहाल जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।