नारायणपुर। जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. नारायणपुर उप जेल में बंद एक कैदी की मौत हो गई है. खाना खाकर बर्तन धोने के दौरान गिरने से मौत बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक कैदी हत्या के आरोप में उप जेल में बंद था.
एसपी उदय किरण के मुताबिक कैदी खाना खाकर बर्तन धोने गया था, तभी उसे दिल का दौरा पड़ा. बर्तन धोते समय गिरने से उसकी मौत हो गई. कैदी को जेल में प्रारम्भिक उपचार देकर जिला अस्पताल लाया गया था. जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने कैदी को मृत घोषित कर दिया.
जिला अस्पताल के डॉक्टर्स के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही कैदी की मौत हो गई थी. शाम की घटना बताई जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा.
देखिए वीडियो-