रायपुर. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के आदेश को प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने निरस्त कर दिया है. आपको बता दें कि मोहन मरकाम ने प्रदेश महामंत्रियों के प्रभार में बदलाव किया था. इस आदेश के जारी होने के 24 घंटों के भीतर ही प्रदेश प्रभारी सैलजा ने निरस्त कर दिया है.

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने रवि घोष को प्रभारी महामंत्री प्रशासन और संगठन का जिम्मा देने का आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि पीसीासी चीफ मोहन मरकाम ने आदेश जारी कर अरुण सिसोदिया को प्रभारी महामंत्री प्रशासन एवं संगठन, रवि घोषण प्रभारी बस्तर संभाग, अमरजीत चावला को प्रभारी रायपुर शहर, यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई बनाया गया था.

वहीं प्रतिमा चंद्राकर को राजनांदगांव का प्रभार सौंपा गया था. चंद्रशेखर शुक्ला को मोहला मानपुर का प्रभार दिया गया था.